ताजा हलचल

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में पास, पक्ष में पड़े 45 वोट


सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. विश्वासमत प्रस्ताव के पक्ष में 45 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में शून्य वोट पड़े. वोटिंग से पहले विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

हेमंत सोरेन के भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. हेमंत सोरेन ने कहा, ”न इनके पास सोच है और न ही एजेंडा है. इनके पास पर केंद्रीय एजेंसियां हैं. जितने विधायक हैं, उसके आधे भी आ जाएं आपस तो बड़ी बात होगी. लोकसभा चुनाव में चेहरा दिखा दिया है, अब बचा है राज्यों का चुनाव. इनका षड्यंत्र नहीं चलने वाला है.”

उन्होंने कहा, ” मैं चंपई सोरेन का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने निर्भीक होकर सरकार चलाया, सरकार को बचाया. ये लोग (बीजेपी) खरीद-फरोख्त कर रहे थे.”
Exit mobile version