भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी देश भर की 23 आईआईटीज में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस के लिए 30 अप्रैल से आवेदन शुरू करने जा रहा है।
बता दे कि ये आवेदन प्रक्रिया 7 मई तक जारी रहेगी। उम्मीदवार 8 मई तक इस परीक्षा के लिए अपनी फीस जमा कर सकेंगे।
हालांकि आईआईटी गुवाहाटी इस परीक्षा का आयोजन 4 जून को कराएगा। अगर आप भी जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता के JEE Advance कोर्स की मदद ले सकते हैं। सफलता के इस कोर्स से अब तक हजारों युवाओं ने जेईई एडवांस में सफलता पाई है।
इसी के साथ देश में हर वर्ष दो बार आयोजित होने वाले जेईई मेन्स परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं। जेईई मेन्स के सत्रों के टॉप 2.5 लाख युवाओं को जेईई एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलता है।
बता दे कि इसीलिए इस परीक्षा में कम्प्टीशन का स्तर हाई रहता है क्योंकि देश भर की 23 आईआईटीज में इंजीनियरिंग सीटें केवल 18000 के आसपास ही हैं। इसलिए बिना देरी किए आज ही इस एग्जाम रेडी कोर्स से अपनी तैयारी शुरू करें।
हालांकि आईआईटीज में दाखिले के लिए आयोजिन होने वाले इस एग्जाम में पेपर-1 व पेपर 2 आयोजित किए जाएंगे। पेपर 1 के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना होगा क्योंकि पेपर सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
बता दे कि वहीं पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक रहेगा। हर विद्यार्थी का इन दोनों पेपरों में शामिल होना अनिवार्य है। इन दोनों पेपरों के लिए अभ्यर्थियों को 3-3 घंटे का समय दिया जाएगा।