नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी नहीं रहे. बीते कई घंटों से उनके विमान के क्रैश होने की खबरें मिल रही थीं, लेकिन राष्ट्रपति को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी, लेकिन ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि उनके क्रैश विमान को खोज लिया गया और इसके साथ ही राष्ट्रपति इब्राहिम और उनके साथ विदेश मंत्री के शव को भी बरामद कर लिया गया है. इब्राहिम का विमान अजरबैजान के घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में एक दिन पहले यानी 19 मई को क्रैश हो गया था. इस विमान में ईरानी राष्ट्रपति के साथ-साथ विदेश मंत्री और कुछ अन्य अफसर भी सवार थे.

ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख ने दावा किया है कि बचाव दल ने दुर्घटनास्थल और विमान के मलबे तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है. बिगड़े मौसम की वजह से यहां तक पहुंचने में काफी वक्त लगा. इसके साथ ही क्रिसेंट चीफ ने यह भी बताया कि हमें रेस्क्यू टीम की ओर से कुछ वीडियो मिले हैं. इन्हीं वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि विमान का कैबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और इसके बाद जल गया.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनास्थल पर किसी भी जीवित व्यक्ति के होने की बात सामने नहीं आई है. इसके साथ ही ईरान की समाचार एजेंसी IRININ और मेहर की ओर भी जानकारी साझा की गई है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम को ले जा रहे विमान के क्रैश होने के बाद इसमें कोई भी जीवित नहीं मिला है.

कब हुआ हादसा
बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का विमान उस वक्त हादसे का शिकार हुआ जब वह पूर्व अजरबैजान में यात्रा कर रहे थे. ये हादसा ईरान की कैपिटल तेहरान के करीब 6000 किलोमीटर दूर जुल्फा शहर के पास हुई है. फिलहाल इस हादसे की जांच तेज कर दी गई है. इसके कारणों को खंगालने की कोशिश की जा रही है. ईरानी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी इसमें हत्या की आशंका कम लग रही है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles