जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने हमला भारतीय सेना के वाहन पर किया है. आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंककर ये हमला किया. इस नापाक करतूत में भारतीय सेना के 2 जवान घायल हो गए हैं. यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है. आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. दोनों ओर से एनकाउंटर शुरू हो गया.
भारतीय सेना के जवान आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हो रही है. पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा है. सेना के जवान आतंकियों की हर हरकत का जवाब दे रहे हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और वे चप्पे-चप्पे में आतंकवादियों की तलाश में जुटे हुए हैं.
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया. यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है. आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिक जानकारी का इंतजार है.’
इससे पहले जून की महीने में कठुआ के हीरा नगर इलाके के सैदा सुखाल में आतंकी हमला हुआ था. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था. तब पुलिस ने बताया था कि कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव पर आतंकवादियों द्वारा हमला करने और एक नागरिक को घायल करने के बाद सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. कुलगाम मुठभेड़ पर 1 सेकेंड आरआर के कमांडर ब्रिगेडियर पृथ्वी राज चौहान ने कहा, ‘चिनिगाम में मुठभेड़ के दौरान हमने एक बहादुर सैनिक प्रभाकर प्रवीण को खो दिया. उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया.’
उन्होंने आगे बताया, ‘6 जुलाई को हमें चिनिगाम क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिली. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी मारे गए. हमने 6 किलो का आईईडी बरामद किया. 2 मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकियों को मार गिराया गया है.