ताजा हलचल

आयातक नहीं , दुनिया का निर्यातक देश बनेगा भारत : राजनाथ सिंह

0

दिल्ली के डीआरडीओ भवन में स्वंतंत्रा दिवस से पहले आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ” 75 साल पहले हम आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे, आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. ये सौभाग्य का क्षण है. 75 साल पहले हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आवश्यकता पड़ने पर पहाड़ों में शरण ली आज हम उन्हीं पहाड़ों पर पर्वत अभियान कर रहे हैं.”

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, ‘हम शस्त्रों के सबसे बड़े आयातक जाने जाते थे. अब भारत शस्त्रों का नंबर एक आयातक नहीं रहा। भारत को हम आत्मनिर्भर बनाएंगे. इस दिशा में प्रयास चल रहे हैं. हम भारत को आयातक नहीं दुनिया का निर्यातक देश बनाना चाहते हैं. विविधता में एकता भारत की यही विशेषता है. कार्यक्रमों में विविधता हो सकती है लेकिन लक्ष्यों में नहीं हो सकती है. कार्यक्रम हमारे लिए अलग-अलग हो सकते हैं. यही हमारे भारतीय संस्कृति की प्राण है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version