ताजा हलचल

Covid19: देश में 24 घंटे में मिले 6,298 नए संक्रमित, एक्टिव केस 46,748

सांकेतिक फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 6,298 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

इस दौरान 5,916 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, वहीं 23 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 46,748 है.

वहीं, डेली पाॅजिटिविटी रेट 1.89% है. इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 34 मौतें हुई थीं.

कल के मुकाबले शुक्रवार को नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 124 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, सक्रिय मामले कल के 46,389 से बढ़कर शुक्रवार को 46,748 हो गए हैं. इस तरह कोविड के सक्रिय मामलों में 359 की बढ़ोतरी हुई है.

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 22 हजार 777 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 273 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

भारत में अब तक कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 216 करोड़ 17 लाख 78 हजार 20 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 19 लाख 61 हजार 896 डोज लगाई गई हैं.

बीते दो दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. मंगलवार को देश में कोविड 19 के 4,369 और बुधवार को 5,108 नए मामले दर्ज हुए थे.








Exit mobile version