देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 20 हजार 38 नए कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं जबकि 47 लोगों की जान चली गई.
हालांकि, इस दौरान 16 हजार 994 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. कोरोना के आज के नए मामले आने के बाद देश में अब कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 79 हो गई है. जबकि रोजाना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.44 फीसदी हो चुका है.
देशभर में आज से सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की एहतियाती डोज मुफ्त लगाई जा रही है. बीते दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी थी.
इसमें कहा गया कि 15 जुलाई से ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर अगले 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक के लिए अभियान चलाया जाएगा.