देश में फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 15,906 मामले-561 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण में मामले हर दिन ऊपर और नीचे हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी गति से आगे बढ़ रही है लेकिन ये आंकड़े आने वाले समय के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो कई राज्‍यों में दुर्गापूजा और दशहरा के बाद कोरोना के नए केस बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 906 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 561 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 41 लाख 75 हजार 468 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 1 लाख 72 हजार 594 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 35 लाख 48 हजार 605 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 54 हजार 269 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 1,02,10,43,258 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 77,40,676 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles