जेडीयू नेता का बड़ा दावा, इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया था पीएम बनाने का ऑफर

रविवार को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ ही केंद्रीय मंत्रीपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे. बीजेपी को इस बार सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 272 के आंकड़े से कहीं ज्यादा 293 सीटें जीत हैं. शुक्रवार को हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी पीएम मोदी के संसदीय दल और लोकसभा के नेता के रूप में अपना समर्थन दे दिया.

हालांकि एनडीए से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी सरकार बनाने की कोशिशें की गईं. क्योंकि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव 234 सीटें हासिल हुई हैं, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हुई. इस बात का खुलासा जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने किया है.

जेडीयू नेता केसी त्यागी का दावा है कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए एनडीए की सहयोगी टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की थी. इंडिया गठबंधन ने दोनों नेताओं को गठबंधन में शामिल होने के लिए कहा था. केसी त्यागी ने कहा, हमारे नेता नीतीश कुमार उनका हर ऑफर स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

त्यागी ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें यहां तक ऑफर दिया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन जाएं. उन्होंने कहा ये ऑफर ऐसे लोगों की ओर से आए जिन्होंने नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने से तक इनकार कर दिया था. जबकि हम इसके जन्मदाता था. उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी की राजनीति अनटलेबिलिटी खत्म कर दी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी… ये कांग्रेस के साथ मंच साझा करने को तैयार नहीं थे.’

इसके साथ ही जेडीयू नेता ने इंडिया गठबंधन पर नीतीश कुमार के साथ अच्छा व्यवहार न करने का आरोप लगाया. केसी त्यागी ने आगे कहा, ‘जिस तरीके का व्यवहार हमारे नेता और हमारी पार्टी के साथ हुआ, उसी का नतीजा था कि हम इंडिया गठबंधन से बाहर आ गए और एनडीए में शामिल हो गए. हालांकि केसी त्यागी ने ऑफर देने वाले नेता का नाम बताने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा, राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं रहता है. लेकिन मैं बहुत जिम्मेदारी से कहता हूं कि इस तरह के प्रपोजल हमारे नेता के पास आए थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने तय किया कि पीछे जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

मुख्य समाचार

राशिफल 13-03-2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास

मेष राशि- भावुकता पर काबू रखें. पढ़ने लिखने में...

देहरादून: तेज रफ्तार वाहन का कहर, अनियंत्रित वाहन ने चार मजदूरों को कुचला-सभी की मौत

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को तेज...

शुभमन गिल को आईसीसी से मिला ये खास इनाम, ऐसा करने वाले बनें दुनिया के पहले बल्लेबाज

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान और युवा बल्लेबाज...

लिबरेशन आर्मी ने बताई ट्रेन हाईजैकिंग की वजह, पाकिस्तान सरकार के ऊपर उठ रहे कई सवाल

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन...

Topics

More

    राशिफल 13-03-2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास

    मेष राशि- भावुकता पर काबू रखें. पढ़ने लिखने में...

    पीएम मोदी के विजन को साकार करेगा उत्तराखण्ड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के...

    देहरादून: सीएम धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

    देहरादून| बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर...

    Related Articles