उत्तराखंड : पुलिस लाइन में आयोजित होगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम, होगी 100 लोगो की अनुमति

देहरादून| इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड के बजाय पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा .परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी का काम चलने के कारण यह निर्णय लिया गया है . कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में केवल 100 लोगो की ही अनुमति होगी.

साथ ही हर हाल में कोरोना के निर्देशों के अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संक्रमण के खतरों को टाला जा सके. कार्यक्रम में आने वाले लोगो की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है केवल जिन लोगो ने वैक्सीन की दोनो डोस लगवा रखी है वो इससे मुक्त रहेंगे. पुलिस लाइन का ग्राउंड परेड ग्राउंड के मुताबिक काफी छोटा है जिसके कारण सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी एक चुनौती है.

ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे आयोजित किया जायेगा .इसके साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया है कि केवल राज्य पुलिस एवं इससे जुड़े विंग को ही परेड में भाग लेने की अनुमति होगी. एवं झांकी की कोई प्रस्तुति इसमें शामिल न होने की अनुमति है .साथ ही इस बार कार्यक्रम में सिमित लोगो को ही न्योता दिया जायेगा . जिसमे डीएम के निर्देश के अनुसार इ-कार्ड में आमंत्रण भेजे जायेंगे .

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles