जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने से मोदी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. बता दें कि घाटी में आतंकी घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रहीं हैं. पिछले दिनों आतंकी हम लोगों में कई जवान शहीद हुए तो वहीं आम नागरिकों की भी हत्या कर दी गई. इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है.
गृहमंत्री अमित शाह सभी राज्यों पुलिस महानिदेशकों के साथ दोपहर दो बजे बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. दूसरी ओर गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह को जम्मू कश्मीर भेजा है. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में लगातार सीमा पर मुठभेड़ हो रही है.
आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. कश्मीर में आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ की घटनाओं और घाटी में हाल के दिनों में बाहरी लोगों की हुई हत्या की घटनाओं के बाद गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है.