बीते दिनों चेन्नई और तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण तबाही देखने को मिली है. जिसके कारण अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने फिर से कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने बारिश से प्रभावित कडलूर जिले के कुरिंजीपाडी क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी बांटी.
Tamil Nadu CM MK Stalin visits rain-affected areas of
— ANI (@ANI) November 13, 2021
Cuddalore district, where he distributed relief materials to the needy people pic.twitter.com/3BUnTwnlgO