सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस भगदड़ मामला, दाखिल की गई याचिका

हाथरस| यूपी के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में मंगलवार को हाथरस में हुई घटना की जांच की मांग करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

याचिका में इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्य की कमेटी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनाए जाने की मांग करते हुए इस मामले मे यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी की ओर से दाखिल की गई याचिका में ऐसे समारोह के आयोजनों के लिए एक गाइडलाइन बनाने की भी मांग की गई है.

वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई है. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेजा है. लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की गई है. पूरे मामले की जांच स्पेशल इंस्टिगेटिव एजेंसी से कराए जाने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है. हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों पर उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles