ताजा हलचल

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 100 लोगों की मौत

0

यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 100 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की बताई जा रही है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने तुंरत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. यह घटना हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी की बताई जा रही है.

साकार नारायण विश्‍व हरी भोले बाबा का यह सत्‍संग बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि प्रवचन ख़त्म करने बाद बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेने की वजह से भगदड़ मची.

हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं. कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर की जाएगी और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में शासन में है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के संवेदना प्रति व्यक्त की है. CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश हैं.

एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह द्वारा सबसे पहले दी गई जानकारी में बताया गया कि भगदड़ में लोगों की मौत हुई है. पोस्‍टमॉर्टम के लिए 27 डेड बॉडी आई हैं, जिनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्‍चे हैं और एक पुरुष है. हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी. अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे.

Exit mobile version