ताजा हलचल

बजट 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में मनी हलवा सेरेमनी

0

मोदी सरकार 3.0 के बजट 2024-25 का काउंटडाउन शुरू हो गया. ये बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. बजट को अंतिम रूप देने से पहले वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में आज यानी मंगलवार को हलवा सेरेमनी मनाई गई. ये इवेंट दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय वित्त मंत्रालय में मनाया गया. इस दौरान वित्त मंत्री सीमारमण ने अधिकारियों का मुंह मीठा कराया. बजट से पहले हलवा सेरेमनी मनाए जाने की रस्म लंबे समय से चली आ रही है.

हलवा सेरेमनी मनाए जाने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक बड़ी लोहे की कड़ाही को खोलते हुए देखा गया, जो लाल रंग के कपड़े से ढकी हुई थी. इस दौरान मंत्रालय के अधिकारी तालियां बजाते हुए दिखे. इस कड़ाही में हलवा था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस हलवे को मंत्रालय के अधिकारियों का परोसा, जिसे खाकर उन अधिकारियों ने अपना मुंह मीठा किया. सभी अधिकारियों ने वित्तमंत्री सीतारमण को शुक्रिया कहा.

बजट तैयारी की ‘लॉक-इन’ प्रोसेस शुरू होने से पहले हर साल एक पारंपरिक हलवा समारोह आयोजित किया जाता है. इस रम्स को निभाए जाने के साथ ही संसद में पेश करने पहले बजट डॉक्यूमेंट्स की छपाई की प्रक्रिया की शुरुआत होती है. हलवा सेरेमनी के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और सचिवों मौजूद समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

बजट 2024-25 मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. इस बजट को संसद में पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इतिहास रच देंगी. वित्त मंत्री के रूप में वो सांतवीं बार देश का बजट पेश करेंगी. इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार बजट पेश कर चुके हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 के इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं. आम से लेकर खास सभी लोग बजट से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं.



Exit mobile version