अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ का ही नज़ारा दिख रहा है. जिसके कारण वहां भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. भीड़ को काबू में करने के लिए एयरपोर्ट में किये गए फायरिंग से कई लोगो की जाने गयी तो कई लोग घायल हुए हैं.
राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया की काबुल जाने वाली उड़ान के समय में बदलाव होने के बाद खबर मिली है कि तालिबान ने अफगानिस्तान में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिए हैं. जिसके कारण काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई और अब भारत की ओर से उड़ान काबुल नहीं जा सकती. उड़ानें बंद होने के बाद भारतीय नागरिक भी असहाय नजर आ रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआइ को एयर इंडिया की ओर से बताया गया, ‘अफगान हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण फ्लाइट ऑपरेट नहीं हो सकती हैं.’ इससे साफ है कि भारत आने के लिए अफगानिस्तान में फंसे लोगों को भी और समय लगने वाला है.इसके अलावा एयर इंडिया के एक अधिकारी ने एएनआइ को बताया था कि, ‘काबुल में मौजूदा स्थिति के कारण एयर इंडिया की उड़ान को काबुल के लिए सुबह 8:30 बजे की बजाय 12:30 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.’