भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, पाक की सरजमीं पर मारा गया आईएसआई का चमचा आमिर हमजा

पाकिस्तान में एक-एक कर भारत के दुश्मन मौत के घाट उतारे जा रहे हैं. पाकिस्तान की सरजमीं से भारत के एक और दुश्मन का चुपके से खात्मा हो गया है. जी हां, पाकिस्तान आर्मी का रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई एजेंट आमिर हमजा अब मौत की नींद सो चुका है. आमिर हमजा की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि, उसकी हत्या के पीछे कौन है, यह साफ नहीं हो पाया है.

आमिर हमजा भले ही पाकिस्तान का ब्रिगेडियर था, मगर वह आतंकियों का बाप था. वह भारत का दुश्मन था. आमिर हमजा वही शख्स है, जिसने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर साल 2028 में आतंकी हमला करवाया था. उस हमले में हमारे 6 जवान शहीद हो गए थे. उस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हमजा ही था. सुंजवान आर्मी कैंप हमले से जुड़े लोगों में आमिर हमजा दूसरा शख्स है, जिसकी पाकिस्तान में हत्या हुई है. इससे पहले भी एक को मौत के घाट उतारा जा चुका है.

एक अंग्रेजी अख़बार की खबर के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में लश्कर कमांडर ख्वाजा शाहिद उर्फ ​​मिया मुजाहिद को पीओके में एलओसी के पास सिर कलम कर दिया गया था. मिया मुजाहिद भी सुंजवान आर्मी कैंप का अन्य मुख्य साजिशकर्ता था. जब हमजा पर गोलीबारी की गई, तब हमजा की पत्नी और बेटी उसके साथ कार में थी. उन्हें भी चोटें आई हैं. हमजा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने कोई सामान नहीं लूटा.

मुख्य समाचार

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट-अप सी ब्रिज तैयार, पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के...

ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

Topics

More

    ट्रंप के नए टैरिफ से वैश्विक बाजार धड़ाम, अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा

    ​अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ्स के...

    Related Articles