26 जून को मिल जाएगा 18वीं लोकसभा का स्पीकर, राष्ट्रपति ने जारी की अधिसूचना

देश में लोकसभा चुनाव में संपन्न हो चुके हैं और इस चुनाव में एक बार फिर से एनडीएन ने बहुमत हासिल किया है. इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं.

पीएम मोदी ने रविवार यानी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उनके साथ ही मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसके साथ भी सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय भी सौंप दिए गए हैं. अब सबकी निगाहें लोकसभा स्पीकर के पद पर टिकी हुई हैं कि आखिर 18वीं लोकसभा में इस बार स्पीकर के पद पर कौन बैठेगा.

जिसके जवाब अब 26 जून को सबको मिल जाएगा. क्योंकि 26 जून को लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव होगा. जिसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी.

लोकसभा स्पीकर का चुनाव 26 जून को होगा, जबकि 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) को को संबोधित करेंगीं. 27 जून की सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. इससे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए स्पीकर को भी चुन लिया जाएगा. वहीं 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलवाएंगे.

किसे बनाया जा सकता है लोकसभा स्पीकर?
18वीं लोकसभा में किसे लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है जिसे लेकर हर कोई जानना चाहता है. 17वीं लोकसभा में ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष थे. इस बार भी ऐसा ही माना जा रहा है कि एक बार फिर से ओम बिड़ला को लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है. बता दें कि ओम बिड़ला राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं.

ऐसे में लोकसभा स्पीकर के लिए उनके नाम की चर्चा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन डी पुरुंदेश्वरी का नाम भी लोकसभा अध्यक्ष के लिए चर्चा में है. लेकिन 18वीं लोकसभा में अध्यक्ष का पद किसके पास होगा ये तो 26 जून को ही लोकसभा स्पीकर के चुनाव के बाद तय होगा.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles