दिल्ली हिंसा मामला : निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन गिरफ्तार

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसकी टीम ने आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित नेता ताहिर हुसैन को इस साल फरवरी में हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.

ताहिर हुसैन पर ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है. इससे पहले ईडी ने ताहिर को कड़कड़डुम्मा कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 6 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

गौरतलब है कि ईडी की टीम को कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड की अनुमति पहले ही मिल चुकी थी. इसमें से दो दिन तो ताहिर की कोरोना जांच में ही निकल गए. अब ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ‌इसके बाद उससे पूछताछ शुरू की जाएगी. दरअसल ताहिर हुसैन को ईडी की टीम अपने हिरासत मे लेने के पहले शनिवार को ही तिहाड़ जेल प्रशासन से अपील की थी की उसका मेडिकल जांच करवा दिया जाए. सोमवार दोपहर के बाद तक मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उसको लेकर जाने की इजाज़त दी जाएगी.

ईडी की टीम दिल्ली हिंसा सहित तब्लीगी जमात से जुड़े मसले पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. ईडी इन्हीं मामलों की तफ्तीश कर रही है. दोनों मामले में ताहिर हुसैन का नाम आरोपी के तौर पर सामने आ रहा है. इसलिए जांच एजेंसी विस्तार से पूछताछ करना चाहती है.

हाल में ही ईडी की जांच टीम को तब्लीगी जमात से जुड़े मसले पर काफी महत्वपूर्ण जानकारी और सबूत हाथ लगे हैं. तब्लीगी जमात और हवाला कारोबारियों के साथ कनेक्शन मामले में मुंबई, दिल्ली के रहने वाले राजनीतिक हस्तियों का कनेक्शन सामने आ रहा है. ईडी की टीम जानना चाहती है कि वे कौन नेता हैं जो महाराष्ट्र में रहते हैं और तब्लीगी जमात के कई लोगों के साथ वे संपर्क में थे. ये नेता हवाला कारोबारी के संपर्क में भी थे. इन सभी मामलों की तफ्तीश के लिए ईडी ताहिर हुसैन से पूछताछ कर सकती है. हाल में ही ईडी ने इस मामले में करीब 21 लोकेशन पर छापेमारी की थी, जिसमें कई नए कनेक्शन सामने आए थे. लिहाजा उसी मामले में आगे की पूछताछ और जांच को आगे बढ़ाने के लिए जांच एजेंसी ताहिर से विस्तार से पूछताछ करना चाहती है.

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles