दृश्यम और मदारी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन

नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत. फिल्म दृश्यम और मदारी बना कर चर्चित हुए. बीमारी के कारण हैदराबाद में हुआ निधन. बॉलीवुड में एक बार फिर शोक की लहर. कामत के निधन पर अभिनेता अजय देवगन, रितेश देशमुख समेत तमाम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने दुख जताया.

50 वर्षीय डायरेक्‍टर निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने उनकी निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर निशिकांत के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में रितेश निशिकांत को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. रितेश ने लिखा- ‘हम तुम्हें मिस करेंगे प्यारे दोस्त. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें.’

आपको बता दें कि रितेश देशमुख ने इससे पहले निशिकांत की डेथ का ट्वीट कर खंडन किया था. निशिकांत को 31 जुलाई को पेट फूलने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में लीवर सोरोसिस बीमारी के बारे में पता चला था.

निशिकांत कामत ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म डोम्बिवली फास्ट से की थी. वहीं, हिंदी फिल्मों में उन्होंने अजय देवगन और तब्‍बू की फ‍िल्‍म दृश्‍यम को डायरेक्‍ट क‍िया था. ये फिल्म सुपरह‍िट रही थी.

दृश्यम के अलावा निशिकांत ने इरफान खान की फ‍िल्‍म मदारी को भी डायरेक्ट थे. इस फ‍िल्‍म को खासी तारीफ म‍िली थी. फोर्सऔर ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी शानदार फिल्में देने वाली निशिकांत ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया! उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में व‍िलेन का रोल भी निभाया था.

निशिकांत कामत एक्टर और डायरेक्टर दोनों रह चुके थे.उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म रॉकी हैंडसम में विलेन का किरदार निभाया था और उन्हें इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिली थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ भी काम किया था. उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म मुंबई मेरी जान से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी.

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अपनी रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग के लिए उनके डायरेक्शन की काफी प्रशंसा हुई थी. निशिकांत ने हमेशा से ही समाज से जुड़े कुछ डार्क पहलुओं को इस्तेमाल कर फिल्में बनाई हैं और वे इंडस्ट्री में अपना अलग मकाम हासिल कर चुके हैं. गौरतलब है कि वे अपनी फिल्म दरबदर की तैयारी कर रहे थे.

ये फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली थी. यहां हम आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अपने कलाकारों को खोती जा रही है. इससे पहले ऋषि कपूर, इरफान खान, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

मुख्य समाचार

RG KAR Rape Case: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    राशिफल 22-01-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आनंददायक जीवन गुजारेंगे. नौकरी-चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी...

    पीएम सूर्य घर योजना के लिए यूपीसीएल को मिला पुरस्कार

    पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल उल्लेखनीय प्रदर्शन...

    Related Articles