डोडा में दो आतंकी हमलों में शामिल 4 आतंकियों का स्केच जारी, सूचना देने पर मिलेंगे 20 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को डोडा जिले में हुए दो आतंकी हमलों में शामिल 4 आतंकियों का स्केच जारी किया है. उनकी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है. आतंकवादियों ने मंगलवार को भद्रवाह के चतरगल्ला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की थी. वहीं बुधवार को जिले के गंडोह क्षेत्र में तलाशी दल पर हमला हुआ. इस दौरान एक पुलिसकर्मी सहित सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में मौजूद हैं. यहां पर वे आतंकवादी गतिविधियों में लगे हैं. इन खूंखार आतंकियों की सूचना देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से इन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना देने के लिए खास अपील की है.

इस तरह पुलिस ने मंगलवार को रियासी जिले में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले एक आतंकी का स्केच जारी किया. इसके ऊपर भी 20 लाख का इनाम रखा गया है. आपको बता दें कि रविवार को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर फायरिंग शुरू कर दी. बस में 53 यात्री सवार थे. अचानक हुई गोलीबारी में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी. यह बस शिव खोरी मंदिर से पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के नजदीक कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही थी.

इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे. बस गोलीबारी के बाद खाई में जा गिरी. इसमें नौ लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं 41 अन्य घायल हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह लगातार तीन आतंकी हमले देखने को मिले. इन हमलों में आम नागरिक के साथ सुरक्षाबल भी घायल हुए. इस दौरान एक कश्मीर में अभियान चलाकर आतंकियों को पकड़ने की कोशिश हो रही है.

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध, रील/video बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

​उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बढ़ती...

Topics

More

    प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

    तीसरी हार के बाद सवालों में SRH की आक्रामक रणनीति, बदलाव की संभावना पर मंथन

    ​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)...

    मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को राज्यसभा की मंजूरी, विपक्ष ने जताई नाराज़गी

    ​राज्यसभा ने शुक्रवार तड़के मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की...

    Related Articles