अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को भारत पहुंची डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन का राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी.
राष्ट्रपति भवन पहुंचने के बाद फ्रेडरिकसेन ने कहा कि “हम भारत को एक बहुत करीबी पार्टनर मानते हैं. मैं इस यात्रा को डेनमार्क-भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं.”
बता दें कि प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन पीएम मोदी के साथ ‘हरित सामरिक गठजोड़’ के क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा करने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगी. भारत-डेनमार्क के बीच बातचीत के दौरान तकनीकी और कारोबारी सहयोग संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होगी.