कोरोना के साथ साथ डेंगू का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली समेत दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में ही इलाके में 1171 केस सामने आ चुके हैं. वहीं 9 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मुताबिक इस साल अबतक कुल 2708 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलो को देख दक्षिणी निगम ने तिलक नगर में 15 बेड का डेंगू वार्ड शुरू किया गया है. यहां पर डेंगू मरीजों के लिए हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है. इसकी जानकारी दक्षिण निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने खुद दी है.
Delhi | 1171 dengue cases in last one week. Total tally now 2,708 for this year. So far 9 deaths including 3 last week: South Delhi Municipal Corporation
— ANI (@ANI) November 8, 2021