दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया जिस आबकारी नीति घोटाले में फंसे हुए हैं, उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट जमानत की याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत में पहुंचा। आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी, जिससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 अप्रैल को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को 6 अप्रैल तक टाल दिया था।
बता दे कि शुक्रवार को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से पूर्वी दिल्ली में अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी जल्दी ही बाहर मिलने की आशा जताई। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल में उन्हें सभी लोगों की याद आई है और वह जल्द ही उनके साथीदारों के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।