शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को तीन दिन की रिमांड पर सौंप दिया है.
सीबीआई ने आज यानी बुधवार सुबह सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसको केजरीवाल की तीन दिन की रिमांड दी है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को कुछ राहत भी दी हैं. कोर्ट ने रिमांड अवधि के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट मिलने की अनुमति भी दी है.
साथ ही सीएम केजरीवाल के वकील भी हर दिन उनसे 30 मिनट तक मिल सकेंगे. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को रिमांड अवधि के दौरान उनकी निर्धारित दवाइयां और घर का बना खाना खाने की अनुमति भी दी है.