ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा, बोले-‘दोस्त पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं…’

पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी पर चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने गोलीबारी की इस घटना की कड़ी निंदा की है. दरअसल, अमेरिकी में होने वाले चुनाव के चलते डोनाल्‍ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली कर रहे थे, इसी दौरान रैली में गोलीबारी हो गई.

इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को भी चोट आई है. सुरक्षा बलों ने हमलावर को मार गिराया. ट्रंप पर हुए इस हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने इस हमले पर चिंता जताई है.

पीएम मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है.”

वहीं जापान के पीएम फुमिओ किशिदा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. फुमियो किशिदा ने कहा, “ट्रंप की रैली में गोलीबारी के बाद हमें हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गोलीबारी की इस घटना पर कहा कि, ‘रैली में हुई गोलीबारी से स्तब्ध और दुखी हूं.”

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हमले पर कहा कि, इस घटना के बारे में सभी एजेंसियों ने मुझे जानकारी दी है. मैंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह अभी डॉक्टरों के साथ हैं और सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए खुफिया एजेंसियों के आभारी हैं. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट होना चाहिए. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते साथ ही और ना ही हम ऐसा होने देंगे.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles