पिछले काफी समय से यूपी के पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी को पार्टी गाइडलाइन के विरोध में बयानबाजी करना भारी पड़ गया. हाल ही में वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद किसानों का खुलकर समर्थन करते हुए नजर आए. यही नहीं उन्होंने हिंसा की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की. इसके अलावा पहले भी भाजपा सांसद वरुण गांधी पार्टी की गाइडलाइन के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं.
जिसका आज वरुण और उनकी मां सुल्तानपुर से भाजपा की सांसद मेनका गांधी को भी भाजपा की नई टीम में जगह नहीं दी गई है. भारतीय जनता पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को किया.
वरुण की बयानबाजी का खामियाजा उनकी मां को भी भुगतना पड़ा है और मेनका को भी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है. इनके अलावा कभी भाजपा के फायर ब्रांड नेता रहे विनय कटियार को भी नई कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वहीं डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और बंगाल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल मिथुन चक्रवर्ती को भी इसमें जगह दी गई है.
बीजेपी ने 80 सदस्यों की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह पीयूष गोयल भी शामिल हैं. इनके अलावा 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित (पदेन) सदस्य भी शामिल हैं. कुल मिलाकर 309 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा हुई है.
इसमें पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, सभी राष्ट्रीय प्रवक्ता, सभी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, राज्यसभा और लोकसभा में मुख्य सचेतक, संसदीय कार्यालय सचिव शामिल हैं. भाजपा की की नई टीम में पीएम मोदी समेत 80 सदस्य तो एक्जीक्यूटिव मेंबर्स में शामिल हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी एक्जीक्यूटिव मेंबर्स बनाया गया है. 13 सदस्यों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह, राजस्थान की पू्र्व सीएम वसुंधरा राजे, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भी शामिल हैं. 7 सदस्यों को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, जिनमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार