ताजा हलचल

चीन में कोरोना महामारी ने फिर मचाया कोहराम,उत्‍तरी शहरों में लगा लाकडाउन

चीन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. सितंबर के बाद से सोमवार (18 अक्‍टूबर) को सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए देश की उत्‍तरी शहरों में लाकडाउन लगाया गया है.

नेशनल हेल्‍थ कमीशन (एनएचसी) के मुताबिक इनर मंगोलिया में कोरोना के नौ मामले, हुनान और शांग्‍जी प्रांत में भी दो-दो मामले सामने आए हैं. इसके अलावा विदेशों से आने वाले करीब 25 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही सोमवार को 19 सिप्‍टोमेटिक मरीज भी सामने आए हैं.

बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक संक्रमण से 4636 मौत हो चुकी हैं. मेनलैंड चाइना में कोरोना संक्रमण के मामले 96571 हैं.

Exit mobile version