ताजा हलचल

विपक्ष का हल्ला बोल: महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस आज फिर उतरेगी दिल्ली की सड़कों पर

0

विपक्ष कांग्रेस आज एक बार फिर राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है.

कई राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में जुटने लगे हैं. कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली बुलाई है. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं.

‘हल्ला बोल’ रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. दोपहर 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित होंगे. यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे.

महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली में मोदी सरकार की महंगाई, भ्रष्टाचार और ‘जनविरोधी’ नीतियों का विरोध किया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को रविवार को बंद रहने का अलर्ट शामिल है. रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. रामलीला मैदान के एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे.

बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली के बाद फिर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version