ताजा हलचल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना वायरस से संक्रमित, हुए होम क्वारंटाइन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
Advertisement

नई दिल्ली| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना पाए गए हैं.

आजाद ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुलाम नबी आजाद होम क्वारंटाइन हो गए हैं.

उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और अन्य एहतियात बरतने की सलाह दी है.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आजाद ने ट्वीट किया, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अब होम क्वारंटाइन हूं.

जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वे कृपया प्रोटोकॉल का पालन करें.’

गुलाम नबी आजाद से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई और आरपीएन सिंह समेत कुछ और नेता संक्रमित हो चुके हैं.

यही नहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष तथा विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

Exit mobile version