सीबीआई ने तिहाड़ जेल में की सीएम केजरीवाल से पूछताछ, आज कोर्ट में करेगी पेश

शराब कांड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलाव देर शाम सीबीआई ने उनसे जेल में पूछताछ की . ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाली थी लेकिन सुनवाई के एक दिन पहले ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई होनी थी. बता दें, एक दिन पहले सोमवार को सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की थी. उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी. अदालत में सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ की अनुमति मांगेगी.

आप सासंद संजय सिंह ने मामले में साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है. सीबीआई ने उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया है. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली थी पर इससे पहले भाजपा सरकार ने सीबीआई के साथ मिलकर साजिश रचा और झूठा मुकदमा तैयार कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूरा भारत आज केजरीवाल के साथ खड़ा है. हम सब एक साथ मिलकर आवाज उठाएंगे.

दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रचार के लिए 20 दिन की जमानत दे दी गई थी, जो 2 जून को खत्म हो गई. इसके बाद से ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में थे. इस बीच गुरुवार 20 जून को केजरीवाल को जमानत मिल गई थी. कोर्ट के फैसले से आम आदमी पार्टी में भी खुशी की लहर थी. हालांकि एक दिन बाद ही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे दी गई और कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल की जमानत पर स्टे लगा दिया है. ईडी ने तर्क कि उनका पक्ष अभी तक नहीं सुना गया और केजरीवाल को जमानत दे दी गई. जब तक हमारा पक्ष नहीं सुन लिया जाता और सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक केजरीवाल को जमानत न दी जाए. इस पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए दिल्ली सीएम की जमानत पर फिलहाल रोक लगा दी थी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles