ताजा हलचल

छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में नक्सली हमला,आईटीबीपी के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक नक्सली हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान हुए शहीद हो गए हैं. मिली जानकारी से पता चला है कि नक्सलियों ने दोपहर 12.10 बजे कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया. इसके बाद जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गए. 

शहीद होने वाले जवान ITBP की 45वीं बटालियन के ई कंपनी के जवान थे. पुलिस ने बताया, ‘असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह इसमें शहीद हो गए.

चार दिन पहले ही नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था.माना जा रहा है कि नक्सलियों ने उसी का बदला लिया है.

Exit mobile version