ताजा हलचल

गाजे-बाजे के साथ निकली आदित्य नारायण की बारात, जश्न में झूमा परिवार

0

सिंगर आद‍ित्य नारायण की बारात दुल्हन श्वेता अग्रवाल के घर जाने के लिए तैयार हो चुकी है. आद‍ित्य की बारात की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें दूल्हे समेत दूल्हे के पापा उद‍ित नारायण और पूरा पर‍िवार जमकर नाचते नजर आ रहे हैं.

आद‍ित्य क्रीम कलर की शेरवानी, सिर पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहने हैंडसम नजर आ रहे हैं. आंखों पर उन्होंने येलो गॉगल्स भी चढ़ा रखा है.

कुछ तस्वीरों में आद‍ित्य मास्क पहने भी नजर आए. जैसे ही ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचने लगे उन्होंने अपना मास्क उतारकर हाथ में रख लिया. आद‍ित्य के अलावा कुछ अन्य बाराती भी मास्क पहने दिखे.आद‍ित्य के पिता सिंगर उद‍ित नारायण की चेहरे की खुशी भी साफ झलक रही थी. उन्होंने भी अपने बेटे के साथ जमकर कदम से कदम मिलाकर डांस क‍िया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version