अलका याज्ञनिक को सुनाई देना हुआ बंद, सिंगर ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी ये जानकारी

90 के दशक की कई हिट गाने गाने वाली बॉलीवुड की बेहद फेमस सिंगर अलका याज्ञनिक से जुड़ी शॉकिंग खबर आ रही है. दरअसल सिंगर एक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं और उन्हें सुनाई देना भी बंद हो गया है. अलका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. वहीं अब सिंगर के फैंस और तमाम सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

अलका याग्निक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर अपनी समस्या का खुलासा किया. साथ ही फैंस, फॉलोअर्स और साथी सिंगर्स को तेज म्यूजिक से दूर रहने की सलाह भी दी. अलका ने अपने इंस्टाग्राम पपर शेयर की पोस्ट में लिखा, “ मेरे सभी फैंस, दोस्त, फॉलोअर्स और वेलविशर्स. कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं सुन नहीं पा रही हूं. अगले कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने फ्रेंड्स, और वेलविशर्स के लिए चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे बारबार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं.”

अलका ने आगे लिखा है, “ मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज किया है… इस अचानक, से हुए सेटबैक ने मुझे शॉक दिया है. जैसा कि मैं अब इस बीमारी के साथ कॉम्प्रोमाइज करने की कोशिश कर रही हूं तो प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखिए. अपने फैंस और यंग साथियों को मैं बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन के कॉन्टेक्ट में आने को लेकर वॉर्न करना चाहूंगीं.

एक दिन, मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हेल्थ पर होने वाले नुकसान पर भी बात करूंगीं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट से मैं अपनी लाइफ को फिर से मैनेज करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं. इस अहम घड़ी में आपका सपोर्ट और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखेगी…”

सोनू निगम, इला अरुण और इंडस्ट्री के कई फ्रेंड्स ने अलका की पोस्ट पर तुरंत रिएक्शन दिया और उनकी स्पीडी रिकवरी की कामना की. निगम ने कमेंट में लिखा, “मुझे लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है… वापस लौटने पर मैं आपसे मिलूंगा… भगवान की कृपा से आप जल्दी ठीक हो जाएं.”

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles