मोहन चरण माझी ओडिशा के नए सीएम, उपमुख्यमंत्री का भी ऐलान

ओडिशा में आखिरकार भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. मोहन चरण माझी को ओडिशा के नए सीएम के रूप में चुना गया है. भाजपा आलाकमान की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. मंगलवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मोहन चरण माझी के नाम को मंजूरी दी गई है.

भाजपा की ओर से ओडिशा के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही एक उपमुख्यमंत्री यानी की डिप्टी सीएम का भी ऐलान किया गया है. पार्टी ने कणकवर्धन सिंह देव को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया है.

क्या रहा था विधानसभा चुनाव का परिणाम?
हाल ही में हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार बहुमत के साथ जीत हासिल की है. ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सदस्य हैं. 4 जून को आए परिणाम में भाजपा ने 147 में 78 सीटों को जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है. नवीन पटनायक की बीजेडी को 51, कांग्रेस को 14, सीपीआईएम को 1 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिली है.




मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles