ताजा हलचल

मिशन बंगाल फतह करने के लिए BJP की टीम-11, शाह-नड्डा हर महीने करेंगे दौरा

0

बिहार की चुनावी जंग फतह करने के बाद बीजेपी की नजर पश्चिम बंगाल पर है। बंगाल की सत्ता पर दस साल से काबिज ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को मात देने के लिए बीजेपी पूरे जोर शोर से जुट गई है।

सूबे में 200 प्लस सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए बीजेपी ने एक तरफ अपनी टीम-11 को बंगाल की रणभूमि में उतारा है तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद भी मोर्चा संभाल लिया हैं और अब हर महीने बंगाल दौरा करने की रणनीति बनाई है।

ममता बनर्जी के अभेद्य किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने बंगाल को 5 क्षेत्रों में बांटा है ।बीजेपी ने सूबे को उत्तरी बंगाल, राढ़ बंग (दक्षिण पश्चिमी जिले), नवद्वीप, मेदिनीपुर और कोलकाता में विभाजित किया है।

इन पांचों क्षेत्रों के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर, विनोद तावड़े, दुष्यंत गौतम, हरीश द्विवेदी और विनोद सोनकर को प्रभारी बनाया गया है।

Exit mobile version