बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के साथ ही जल्द ये इंतजार खत्म होने वाला है कि बिहार में किसका होगा राजतिलक.
मंगलवार सुबह से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में त्रिशंकु सरकार की आहट सुनाई दे रही थी. क्योंकि इन रुझानों में किसी को भी बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा था.
लेकिन कुछ देर बाद ही बाजी पलटी और एनडीए को बहुमत के आंकडे को छूती नजर आई. इसके साथ ही RJD दफ्तर में मायूसी छा गयी.