ताजा हलचल

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : अब सिर्फ ई-वीजा पर ही अफगान नागरिक कर पाएंगे भारत यात्रा

फोटो साभार : नवभारत टाइम्स

हाल ही में भारत सरकार ने फैसला किया है कि अब अफगानिस्तान के नागरिक सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत आ सकेंगे. केंद्र सरकार का कहना है कि यह फैसला अफगान नागरिकों के लिए खासतौर पर ई-इमरजेंसी वीजा जारी करने के लिए लिया जा रहा है.

बता दे कि भारत सरकार ने अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए अफगान नागरिकों के लिए ई वीजा की शुरुआत की थी. इसे “ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा” नाम दिया गया था. लेकिन अब सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले हर व्यक्ति के लिए ई वीजा अनिवार्य कर दिया है. शुरुआत में ये वीजा छह महीने की अवधि के लिए दिया जाएगा.

केंद्र सरकार ने कहा है कि इस फैसले के साथ ही अफगान नागरिकों को पहले जारी किए गए सभी वीजा अब अवैध हो गए हैं. यानी स्टूडेंट वीजा, टूरिस्ट वीजा, बिजनेस वीजा, आदि अब अवैध हो गए हैं.

Exit mobile version