ताजा हलचल

बंगाल वोटिंग में सबसे आगे, राजनाथ ने लखनऊ तो सुनील शेट्टी ने मुंबई में डाला वोट

Advertisement

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान प्रारंभ हो चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 695 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 82 प्रत्याशी (लगभग 12 प्रतिशत) महिलाएं हैं, जो राजनीतिक मंच पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

11 बजे तक हुए इतना हुआ मतदान

राज्य9 बजे तक मतदान % 11 बजे तक मतदान% 
पश्चिम बंगाल15.3532.70
जम्मू-कश्मीर7.6321.37
लद्दाख10.5127.87
झारखंड11.6826.18
महाराष्ट्र6.3315.93
ओडिशा6.8721.07
उत्तर प्रदेश12.8927.76
बिहार 8.86 21.11

अभी तक हुए मतदान में बंगाल सबसे आगे चल रहा है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना वोट डालने के लिए लखनऊ के एक मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए।

Exit mobile version