हाथरस सत्संग के दौरान भगदड़ पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया आई है. बाबा ने लोगों की मौत पर दुख जताया है, लेकिन जिम्मेदारी लेने की बजाय इसे कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत करार दिया है.
बाबा ने कहा, मृतक परिवारों के प्रति हम संवेदना जताते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की परमात्मा से प्रार्थना करते हैं. कुछ असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई. उनकी वजह से इतने सारे लोगों की जान चली गई.
बाबा ने ये बयान सुप्रीम कोर्ट में वकील एपी सिंह के हवाले से दिया है. बाबा ने एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है. बता दें कि हाथरस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है.