उत्‍तराखंड

देहरादून-मसूरी के बीच होगा एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे

देहरादून-मसूरी के बीच एशिया की दूसरी सबसे लंबी रोपवे बनाने का प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों ने सहमति दे दी है.इसके बाद विभाग ने इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि देहरादून के पुरुकुल गाँव से लेकर मसूरी लाइब्रेरी तक रोपवे प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. रोपवे बनने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने के साथ क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. इसके साथ साथ देहरादून और मसूरी आने-जाने वाले लोग जाम में फंसने के वजाय आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे. इससे सफर आसान बनेगा, पर्यटकों को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी .

स्थानीय लोगो की सहमति के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने पुरकुल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जन सुनवाई का आयोजन किया.और स्थानीय लोगो ने इस प्रोजेक्ट पर मंजूरी भी दी.

Exit mobile version