सैफ अली खान हमला मामला: आरोपी का नया नाम आया सामने, पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी इलाके स्थित मजदूरों के एक शिविर से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम- मोहम्मद शरीफुल इस्लाम है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी है. क्योंकि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सही पहचान नहीं बता रहा है. वह कोई भी नाम बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. वह लगातार अपना नाम बदल रहा है. हालांकि, आरोपी ने थोड़ी देर पहले पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेश के सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया है. आरोपी के पास न तो आधार कार्ड और न ही कोई ऐसा दस्तावेज जिससे साफ हो सके कि उसगका असली नाम और उसका असली घर कहां है.

पुलिस का कहना है वह अब तक अपने कई नाम बता चुका है. पहले उसने खुद को विजय दास बताया फिर बिजॉय दास फिर मोहम्मद इलियास. अब उसने खुद का नाम मोहम्मद शरीफुर इस्लाम बताया है. खास बात है कि आरोपी ने कुबूल कर लिया है कि वह सैफ के घर चोरी करने गया था.

सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया था. बाद में उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल करके तुरंत फिर से फोन बंद कर दिया. मार्केट और रास्ते में कहीं भी उसे सीसीटीवी दिखता था तो वह अपना चेहरा छिपा लेता था. हालांकि. पुलिस ने उसे उसके फोन से ही ट्रेस किया. पुुलिस को सीसीटीवी में जहां-जहां आरोपी दिखा, वहां-वहां मौजूद सभी नंबरों की पुलिस ने लिस्ट खंगाली. इसके बाद सबसे कॉमन नंबर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी पहले मुंबई में एक पब में करता था. आरोपी के अनुसार, वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला है. पुलिस थोड़ी देर में आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस आरोपी के रिमांड की मांग करेगी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles