बरेली: सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया जवान, टीटीई ने ट्रेन से दिया था धक्का

बरेली| उत्तर प्रदेश के बरेली में रेलवे जंक्शन पर करीब एक सप्ताह पहले राजधानी एक्सप्रेस से टीटीई ने एक फौजी को धक्का दे दिया था. जिससे फौजी ट्रेन से नीचे गिर गया था. इस दौरान उसका एक पैर कट गया था. वहीं ऑपरेशन के 20 घंटे बाद फौजी को होश आया था.

बता दें कि बुधवार रात मिलेट्री अस्पताल में भर्ती फौजी की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले पर टीटीई के खिलाफ जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस इस केस में हत्या की धारा में बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं. मृतक जवान का नाम सोनू कुमार था. वह बलिया के हल्दी थाना के भरसोता गांव का रहने वाला था. उसकी तैनाती युनिट 24 राजरीफ में थी.

जवान बीते 17 नवंबर को सुबह डिबरुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बरेली से दिल्ली की यात्रा के दौरान बी 6 कोच में सवार हुआ था. घटना को देखने वालों ने बताया कि ट्रेन बरेली से कुछ दूर चली थी. इस दौरान जवान गेट पर खड़ा था. तभी जवान का टीटीई कुपन बोरे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

विवाद बढ़ने पर टीटीई ने जवान को जान से मारने की नियत से उसे ट्रेन से धक्का दे दिया. बताया गया कि इस दौरान ट्रेन की रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा रही होगी. सेना के सूबेदार ने पुलिस को बताया कि जब टीटीई ने जवान को धक्का दिया तो वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया. जिस कारण फौजी का एक पैर कट गया.

वहीं पीड़ित फौजी का दूसरा पैर काफी दूर तक घिसटता रहा. दूसरे पैर और सिर में भी गंभीर चोटें आईं थीं. वहीं इस घटना के बाद आरोपी टीटीई मौके से भाग गया. इस घटना के बाद फौजियों ने जमकर हंगामा किया. फौजियों ने इसके बाद ट्रेन नहीं चलने दी थी. वहीं नाराज फौजियों ने दूसरे टीटीई की जमकर पिटाई भी की थी.

बाद रेलवे पुलिस और सेना के अधिकारियों ने मामले को शांत किया था. सिर में गंभीर चोट आने के कारण फौजी की मौत हो गई है. बता दें कि अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर क्राइम अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी टीटीई के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया है. फौजी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंधित धारा बढ़ाई जाएंगी.

मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles