ताजा हलचल

दिल्ली सरकार का एक और कदम: अब दिल्ली की सड़को पर भी दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और कदम बढ़ाते हुए आज दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फिलहाल इसका परिचालन ट्रायल के तौर पर किया जाएगा, इसके बाद फरवरी में दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी)बसों के 50 ई-बसों की पहली खेप दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘यह प्रदूषण को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. ऐसी 300 बसों को अप्रैल तक शुरू किया जाएगा. हमारा टारगेट 2000 बसों का है. यह बस न्यूनतम 120 किमी की दूरी तय करेगी. इसका चार्जिंग प्वाइंट का भी इंतजाम किया जा रहा है.’

इस बस के परिचालन के लिए रूट भी तय कर लिया गया है. 27 किलोमीटर के दायरे में यात्रियों को आईपी डिपो से रवाना होने के बाद कनॉट प्लेस, आश्रम, इंडिया गेट से आगे प्रगति मैदान तक जाएगी.

Exit mobile version