प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद कई टिप्पणियाँ सामने आ रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कंगना रणौत ने भी अपने विवादों का पिटारा खोल दिया से गहरा नाता है. कंगना ने गुस्से में देश को जिहादी ही करार दे दिया. कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत… अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है… उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं.’
कंगना ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें लिखा है- प्रधानमंत्री की मंशा अच्छी है. वह “पग” का बहुत अधिक सम्मान करते हैं. लेकिन जो ताकतें जमीन पर विरोध कर रही थीं, वे इसे अपने सामने सरकार के आत्मसमर्पण के तौर पर देखेंगी. इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि जुझारू लोगों की गलत मांगों को पूरा करना केवल और अधिक आक्रामकता को प्रोत्साहित करता है.
कंगना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,”यदि धर्म बुराई पर विजय प्राप्त करता है, तो वह उसे पोषण देता है. अगर बुराई की सच्चाई पर जीत हो तो वह अच्छे को भी बुरा बना देती है. गलत का समर्थन आपको भी गलत बनाता है. सीधी बात है.”
वहीं उन्होंने अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा है कि खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन एक महिला को मत भूलना. एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इन को अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था.”