भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता

पड़ोसी देश पाकिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके आज (बुधवार) सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए.

जिस वक्त भूकंप आया उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे, लेकिन भूकंप के झटकों के बाद उनकी नींद खुल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बता दें कि हाल के दिनों में भारत समेत कई पड़ोसी देशों में भूकंप आए. बीते शनिवार (11 नवंबर) को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था. ये भूकंप शनिवार शाम करीब 6 बजे आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 18 किमी अंदर था. चार दिनों के बाद बुधवार को एक बार फिर से पाकिस्तान की धरती हिलने से दहशत फैल गई. कुछ दिन पहले ही नेपाल और अफगानिस्ता में भी भूंकप आए. दोनों देशों में भूकंप के चलते की मकान गिर गए. जिसके मलबे में दबकर कई लोगों की जान भी चली गई और कई लोग घायल हो गए.

बता दें कि हमारी पृथ्वी कई परतों से मिलकर बनी हुई. जब धरती के अंदर टैक्टोनिक प्लेट आपस में टकराती हैं. इनके टकराने से कंपन पैदा होता है. इसी कंपन से धरती हिलने लगती है जिसे भूकंप कहा जाता है. कई बार ये कंपन काफी तेज होता है तो भूकंप की तीव्रता भी उतनी ही ज्यादा होती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती के अंदर कुल 12 टैक्टोनिक प्लेट मौजूद हैं. जो धरती के अंदर तैरती रहती है, धरती के अंदर ज्यादातर चीजें तरल पदार्थ के रूप में मौजूद हैं. बताया जाता है कि हर साल टैक्टोनिक प्लेट 4 से 5 मिमी खिसकती रहती हैं. इसी दौरान टैक्टोनिक प्लेट आपस में टकरा जाती है, जिसकी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं.



मुख्य समाचार

आंध्र प्रदेश की एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में आग, अब तक आठ मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश की एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में...

अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा को देंगे विकास परियोजनाओं का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ....

राशिफल 13-04-2025: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

विज्ञापन

Topics

    More

    IPL 2025 PBKS Vs SRH: अभिषेक शर्मा के तूफान उड़ी पंजाब किंग्स, एसआरएच 8 विकेट से जीती

    शनिवार को आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला हैदराबाद...

    राशिफल 13-04-2025: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    Related Articles