महाराष्ट्र के हिंगोली में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, ये भूकंप बुधवार सुबह 07:14 बजे आया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
हालांकि भूंकप आने के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ये भूकंप महाराष्ट्र के हंगोली में 19.43 उत्तर अक्षांश और 77.32 पूर्व देशांतर रेखा के करीब आया. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई में था.