ताजा हलचल

दिल्ली विधान सभा चुनाव: आप ने जारी की अपनी अंतिम और चौथी लिस्ट, देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

रविवार को दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी अंतिम और चौथी लिस्ट जारी कर दी है. हर बार की तरह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में उतरेंगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से उम्मीदवार बनेंगे.

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप की अंतिम सूची में अधिकतर विजेताओं के नाम हैं. इन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव भी जीता था. सभी विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है. आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है. इसके साथ पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर भी दोबारा भरोसा जताया है.

अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रमेश पहलवान ने आज ही पार्टी को ज्वाइन किया और उन्हें तुरंत टिकट मिल गया. 38 प्रत्याशियों की लिस्ट में रमेश पहलवान शामिल किया गया है. उन्होंने आज ही अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप को ज्वाइन किया. रमेश पहलवान को कस्तुरबा नगर से टिकट दिया गया है. रमेश की पत्नी कुसुमलता ने भी आप ज्वाइन किया है. दोनों पति-पत्नी ने 2017 में पार्टी को छोड़ दिया था. सात साल के अंतराल में आप को दोबारा ज्वाइन किया.

Exit mobile version