लोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान संपन्न, 59.06 फीसदी मतदान दर्ज- बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो चुका है. आठ राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, छठे चरण में शाम 7.45 बजे तक 59.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर 53.30 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं यूपी की बात की जाए तो यहां पर 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 फीसदी मतदान हुआ. जम्मू की एक लोकसभा सीट पर 52.28 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर 78.19 फीसदी वोटिंग हुई.

हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर 58.37 फीसदी मतदान हुआ. दिल्ली सभी सात सीटों की बात की जाए तो यहां पर 54.48 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं झारखंड़ की चार लोकसभा सीटों पर 62.74 फीसदी और ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर 60.07 फीसदी मतदान हुआ है. ये सभी आंकड़े शाम 7.45 बजे तक हैं.

दिल्ली में भाजपा और इंडिया ब्लॉक का सीधा मुकाबला था. दिल्ली में सभी सात सीटों पर भाजपा और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन यहां पर खड़ा है. ऐसा पहली बार देखने को मिला किा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे. आप जहां पर चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर लड़ रही थी. भाजपा ने 2019 में सभी सात सीटों पर बड़े अंतर जीत दर्ज की थी. इस बार उसने अपने पुराने सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरे पर भरोसा जताया है. .

हरियाणा की बात की जाए तो यहां पर सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, करनाल, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद में वोटिंग हुई. भाजपा ने करनाल सीट से पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ प्रत्याशी बनाया. कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश की है. उसने तीन बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के विरुद्ध के खिलाफ गुरुग्राम से राज बब्बर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रोहतक लोकसभा सीट से भूपिंदर सिंह हुडा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुडा को भाजपा के अरविंद कुमार शर्मा के खिलाफ टिकट दिया है. भाजपा ने नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है. यहां पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के सुशील गुप्ता से है. वहीं इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अभय सिंह चौटाला से भी है.

मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles