भुवनेश्‍वर: नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने एक्टिव पॉलिटिक्‍स से किया संन्‍यास का ऐलान

भुवनेश्‍वर|ओड‍िशा के पूर्व मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी और BJD नेता वीके पांडियन ने एक्टिव पॉलिटिक्‍स से संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है. लोकसभा में BJD की करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक के सबसे ज्‍यादा करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है. उन्‍होंने बड़े ही भावुक अंदाज में इसका ऐलान किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजू जनता दल को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ओडिशा विधानसभा चुनाव में भी नवीन पटनायक को तगड़ा झटका लगा है. तकरीबन ढाई दशक में पटनायक को राजनीति में इस तरह की हार का सामना करना पड़ा है.

BJD नेता ने सक्रिय राजनीति से संन्‍यास लेने का ऐलान करते हुए भावुक हो गए. उन्‍होंने कहा, ‘अब मैंने एक्टिव पॉलिटिक्‍स से खुद को अलग करने का फैसला किया है. इस यात्रा में यदि मैंने किन्‍हीं का दिल दुखाया है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इसके साथ ही मैं उस बात के लिए भी माफी मांगना चाहता हूं कि यदि मेरे द्वारा इस चुनाव प्रचार अभियान में दिए गए नैरेटिव से बीजेडी को किसी तरह का नुकसान पहुंचा हो या पार्टी को उस वजह से हार मिली हो.’

तमिलनाडु में जन्‍मे वीके पांडियन आईएएस रह चुके हैं. इसके बावजूद उन्‍होंने ओडिशा की राजनीति में अपनी पहचान बनाई. पूर्व आईएएस अधिकारी पांडियन की गिनती सर्विस टाइम से ही नवीन पटनायक के करीबियों में होती रही है. वीके पांडियन 2000 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी थे. उन्‍हें पहली पोस्टिंग साल 2002 में कालाहांडी में मिली थी. वीके पांडियन के नवीन पटनायक के गुडबुक में आने की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. वीके पांडियन को गंजाम जिले का कलेक्‍टर बनाया गया था. गंजाम नवीन पटनायक का गृह जिला भी है. इसके बाद से पांडियन की गिनती पटनायक के विश्‍वासी अधिकारियों में होने लगी थी.

ओडिशा में इस बार लोकसभा और विधानसभा की चुनावें एक साथ कराई गईं. पहले लोकसभा चुनव की बात करते हैं. ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं. बीजेपी ने अप्रत्‍याशित सफलता हासिल करते हुए 20 सीटों पर जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. नवीन पटनायक की पार्टी के खाते में महज 1 सीट गई. विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने कमाल का प्रदर्शन किया. ओडिशा में विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं. बीजेपी ने इनमें से 78 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजद के खाते में 51 सीटें गईं. कांग्रेस ने 14 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Related Articles